Best 200+ Alone Shayari in Hindi | अकेलेपन पर शायरी 2025
अकेलापन इंसान की ज़िंदगी का वह पहलू है, जिसे हर कोई कभी न कभी महसूस करता है। जब भीड़ के बीच भी दिल खाली लगे, जब अपनों के बीच रहकर भी तन्हाई महसूस हो, तो उस एहसास को शब्दों में ढालना ही अकेलेपन की शायरी है। यह शायरी उन जज़्बातों की आवाज़ है, जिन्हें हम अक्सर अपने भीतर छुपा लेते हैं। कभी यह दर्द को बयां करती है, तो कभी सुकून देती है। अकेलेपन की शायरी पढ़कर न सिर्फ दिल को हल्का किया जा सकता है, बल्कि उन अनकहे जज़्बातों को भी समझा जा सकता है जो दिल की गहराइयों में छुपे होते हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए बेहतरीन Alone Shayari in Hindi लेकर आए हैं, जो आपके दिल की गहराइयों को छू लेगी और आपके अकेलेपन के सफ़र को शब्दों में ढाल देगी।
Alone Shayari
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई !!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे !!
तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं
कभी साथ चलता था कोई अब अकेले चलें जा रहे हैं !!
चाहा किसी को पर कोई पास न आया
अकेलापन ही अब मेरा दोस्त कहलाया !!
Zindagi Alone Shayari
यूँ भी हुआ रात को जब लोग सो गए
तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए !!
तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन, और ये रात
गुजर तो जाते है मगर गुजारे नहीं जाते !!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे, हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे !!
भीड़ में खड़ा होकर भी खाली लगता हूँ
अकेलापन हर पल अपना साथी रखता हूँ !!
जब दिल ही टूट जाए तो मोहब्बत का क्या मतलब
जब कोई अपना न रहे तो ज़िंदगी का क्या मतलब !!
Related Shayari: Broken Heart Shayari Hindi
Alone Shayari in Hindi
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच !!
खुद को तबाह करूं यह कभी हिम्मत नहीं हुई
मैं वही हूं जिससे आज तक उसे मोहब्बत नहीं हुई !!
नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे
बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे !!
किस्मत से शिकायत बहुत है मगर
अकेलापन ही अब मेरा हमसफ़र !!
Alone Shayari in English
Khawab ki tarah bikhar jaane ko ji chahta hai,
Aesi tanhai ki mar jaane ko ji chahta hai.
Tanhai rahi saath ta zindagi mere,
Shikwa nahin ki koi saath na raha.
Tanhai se ab rishta gehara ho gaya,
Akele jeena hee mera sahaara ho gaya.
Waqt ke saath sab badal gae,
Hum akele rehkar bhee sambhal gae.
Chaaha bahut ki koi paas aa jae,
Par akelapan hee har baar saath nibhae.
Emotional Alone Shayari
अकेला रोता छोड़ गया वो इंसान भी
जो कल तक कहता था रोना मत, तुम्हे मेरी कसम !!
अकेलापन की रातों में तन्हाई से बातें करता हूँ
दर्द की इन बुँदों को आँखों से बहाता हूँ !!
वक्त की तरह निकल गया वो
नजदीक से भी और तकदीर से भी !!
अकेला हूं तो क्या हुआ दर्द का साथ है
दिल की गहराइयों में बसी ये आवाज़ है !!
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है !!
Feeling Alone Shayari Girl
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
अपनों ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है !!
इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं !!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !!
Alone Shayari 2 Lines
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !!
आज इतना तनहा महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो !!
लोग कहते हैं हम अकेले नहीं
पर दिल कहता है कोई अपना नहीं !!
अकेले बैठने का एक अलग एहसास होता है
एक अपना साया ही जीवन भर साथ होता है !!
किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं !!
Related Shayari: Dard Bhari Shayari Hindi
Painful Zindagi Alone Shayari
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे !!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा !!
चाँद सितारों की तरह हम भी रोते रहे
भीड़ में रहकर भी अकेले होते रहे !!
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है !!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा !!
Alone Shayari Hindi
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए !!
आदत बदल गई है वक़्त काटने की
हिम्मत ही नहीं होती दर्द बाँटने की !!
तन्हाई का आलम बड़ा अजीब होता है
जहाँ अपना साया भी करीब नहीं होता है !!
अकेलेपन की आग में हर कोई जलता है
बस कोई कह देता है और कोई सह लेता है !!
हजारों महफ़िलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं, वहाँ हम अकेले हैं !!
Naseeb Zindagi Alone Shayari
भीड़ में रहकर भी खुद से दूर हो गया
अकेलापन ही अब मेरा नसीब हो गया !!
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !!
किसी से शिकायत नहीं, किस्मत से गिला है
अकेलापन ही अब मेरा सिलसिला है !!
मुस्कुराने की आदत अब खो गई है
क्योंकि तन्हाई में खुशियां कहीं सो गई हैं !!
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !!
Sad Alone Shayari
हर ख्वाब अब एक दर्द भरी कहानी है
तन्हाई ही अब मेरी जिंदगी की निशानी है !!
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !!
कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है !!
अकेलापन तो बस एक एहसास है
हकीकत में सबके पास दर्द की किताब है !!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं !!
Alone Shayari in English 2 Line
Kya thi meri galti jo mujhe akela chhod gai tu,
Bina soche mujhe kyon itna tanha chhod gai tu.
Akelepan ki aadat ab lagne lagi hai,
Bheed mein bhi tanhai sang rehne lagei hai.
Kaash kabhi unhen phursat mein khyaal aae ke,
Koi unhen yaad karta hai zindagi samajh kar.
Sabake beech bhi main akela hoon yahan,
Dil ki veraani koi dekhta nahin jahan.
Sab kuch badal jata hai waqt ke sath,
Pehle zid karte the ab sabr karte hain.