Best 280+ Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी 2025
मोहब्बत की राह हमेशा आसान नहीं होती, कभी-कभी वही रिश्ता जो हमारी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशी बनता है, वही दर्द का सबसे बड़ा सबब भी बन जाता है। जब जुदाई का मंजर सामने आता है तो आँखों में आंसू और दिल में अधूरी ख्वाहिशें रह जाती हैं। ऐसे लम्हों में इंसान अपने दिल की गहराईयों को बयां करने के लिए शायरी का सहारा लेता है।
ब्रेकअप शायरी उन टूटे हुए एहसासों को जुबान देती है, जो अक्सर दिल में दबे रह जाते हैं। इस पोस्ट में आपको ऐसे अल्फ़ाज़ मिलेंगे जो आपके टूटे दिल के दर्द को और भी खूबसूरती से बयां करेंगे।
Breakup Shayari
उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं !!
याद आता है वो प्यार उसका
उस के प्यार को दिल से मिटाऊ कैसे
वो तो औरों के साथ खुश हैं
पर मैं अपना दिल गैरों से लगाऊं कैसे !!
मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया
आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया !!
दिल को न जाने क्यों तोड़ा उसने
बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने
जब ऐसे ही जाना था उनको
तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने !!
मुझे छोड़कर वह खुश है, तो शिकायत कैसी?
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो ये मोहब्बत कैसी !!
Heart Touching Breakup Shayari
तेरे छोड़ जाने का मुझे कोई गम नही
जा बेवफा तेरे जाने से हम मरेंगे तो नही !!
कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई !!
बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला !!
तेरा नाम लेते ही आँसू गिर जाते हैं
तेरी यादों से दिल के घाव उभर आते हैं !!
आज टूटता एक तारा देखा बिल्कुल मेरे जैसा था
चांद को कोई फर्क नही पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था !!
Breakup Shayari in Hindi
तेरे बाद किसी से दिल नहीं लगाया
जो दर्द मिला तुझसे वो कोई न दे पाया !!
तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाजार हो गए
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए !!
छोड़ दिया उसने हमें भीगते मौसम में
और हम सोचते रहे वो बरसात में आएगा !!
गम मिला तो रो ना सके खुशी
मिली तो मुस्कुरा ना सके
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है
जिसे चाहा उसे पा ना सके !!
गुजारिश हमारी वह मान न सके
मजबूरी हमारी वह जान न सके
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके !!
Breakup Shayari in English
Tujhe khokar bhi tujhse mohabbat karate rahe
Dil toot gaya magar tujhape marate rahe.
Tu tha meri duaon ka hissa kabhi
Aaj tu meri aankhon ka aansoo ban gaya.
Toote hue dil ki bas yehee daastaan hai
Kabhi hansi thi mohabbat ab sirf gamon ka saamaan hai.
Ab rishta khatm karane ka afsos nahin
jise yaadon mein rakha, vahee apne paas nahin.
Ek tera hee khyaal tha jo apna tha
Baaqi to sab waqt aur haalaat ka dhokha tha.
2 Line Breakup Shayari in English
Tu tha to sab kuch tha, ab kuch bhi nahin
Tere bina ye dil ab dhadakta hee nahin.
Ab na karenge teri yaadon se shikaayat
Tanhai bhi to kabhi kabhi sukoon deti hai.
Mohabbat ab tere naam se darne lagi hai
Dil ki dhadakan bhi ab rukne lagi hai.
Teri yaadon se ab rishta khatm karenge
Dil ko samjha kar ab khud se mohabbat karenge.
Chaahat ka anjaam dhokha hee nikla
Jise apnaya vahee begaana nikla.
Breakup Shayari Hindi
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में !!
तेरी यादो को उन्ही रास्तो पर छोड़ आया हूं
चाह कर भी तुझसे रिश्ता तोड़ आया हूं !!
तेरा नाम लफ्ज़ों में अब नहीं आता
दिल टूटा है अब मुस्कुराना नहीं आता !!
तेरे बिना अब तो जीना नामुमकिन सा लगता है
पर तेरे साथ रहना भी अब मुश्किल सा लगता है !!
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की
लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था
कुछ उनका हमसे जी भर गया !!
Sad Breakup Shayari
खुशनसीब हैं वो लोग जो डर गये
हम ने इश्क किया, और दर्द से भर गये !!
खुशियों का हर रंग जैसे फीका पड़ गया है
दिल का हर कोना दर्द से भर गया है !!
वो मिली भी तो क्या मिली, बन के बेवफा मिली
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली !!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !!
वो कहती रही हमें इश्क़ है तुझसे
और दिल किसी और को सौंप दिया उसने !!
Love Breakup Shayari in Hindi
प्यार किया तो बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए !!
गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां !!
रिश्ता टूटने की खनक अभी तक सुनाई देती है
तेरे जाने के बाद भी खामोशी चीखती है !!
गम ही गम हैं जिंदगी में, खुशी मुझे रास नही
मोहब्बत उसी से हुई जिससे मिलने की कोई आस नही !!
हवा गुजर गई, पत्ते हिले भी नहीं
वो शहर में आए और हमसे मिले भी नही !!
Bewafa Heart Touching Breakup Shayari
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या
जब तोड़ने वाला ही न जानता हो
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या
जब वो निभाना ही न जानता हो !!
हम उस बेवफा को बेइंतहा चाहने लगे थे
हमें क्या पता था कि वो तो हमें सिर्फ आजमाने लगे थे !!
तुम्हारा दिल रखने के लिए
मैने अपनो को गम दिया
अब समझ नही आ रहा है कि
तुमने मुझे क्यो छोड़ दिया !!
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया !!
वह मिले हमको कहानी बनकर
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर
हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर
वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर !!
Miss You Heart Touching Breakup Shayari
याद करते हैं तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में !!
याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई !!
रोज़ तेरा इंतज़ार होता है
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते
के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है !!
कि मुझे फुर्सत कहां कि मौसम सुहाना देखूं
मैं तेरी यादों से निकलूं तब तो जमाना देखूं !!
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा !!
True Love Breakup Shayari
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी !!
गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में
महसूस तक ना होने दिया की, वो बिछड़ने वाला है !!
नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता, वो तेरा होना नहीं चाहता !!
बस मेरी मोहब्बत ही समझ नही आई उसे
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब रखा उसने !!
वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया !!
Breakup Shayari in Hindi 2 Line
बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उसे
ख़ुद को छोड़ गया आधा मुझ में !!
खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे !!
तन्हाई का अब तो हमनशीं बन गया हूँ
तेरे बिना जीना भी सीख गया हूँ !!
टूटा हुआ रिश्ता फिर से जुड़ नहीं सकता
और जुड़ भी जाए तो पहले जैसा नहीं रहता !!
जहां में डूबा था मुझे वही किनारा चाहिए
तू फिर आ मेरे पास मुझे तू दोबारा चाहिए !!