Best 300+ Broken Heart Shayari | ब्रोकन हार्ट शायरी 2025
Broken Heart Shayari in Hindi: दिल टूटने का एहसास हर किसी की ज़िंदगी में कभी न कभी ज़रूर आता है, और जब दिल टूटता है तो इंसान अक्सर खामोश हो जाता है, लेकिन उसकी खामोशी के पीछे छिपा दर्द बहुत गहरा होता है। जब किसी अपने की याद, जुदाई या बेवफाई हमें भीतर तक तोड़ देती है, तब दिल से निकली हर आह एक शायरी बन जाती है। ब्रोकन हार्ट शायरी उसी दर्द और उदासी को शब्दों में पिरोने का एक तरीका है, जिससे इंसान अपने जज़्बात दूसरों तक पहुँचा सके।
ये शायरी न सिर्फ़ दिल का बोझ हल्का करती है, बल्कि पढ़ने वाले के दिल को भी छू जाती है क्योंकि हर किसी की ज़िंदगी में कभी न कभी ऐसा पल ज़रूर आता है, जब दिल टूटता है और आँखें आंसुओं से भर जाती हैं।
Broken Heart Shayari
तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना !!
नींद में भी गिरते है मेरी आंखो से आसू
तुम ख्वाब में भी मेरा दिल तोड़ देते हो !!
जाना ही नहीं कभी तुमने हाल मेरा
अगर जान लेटी तो यूं जान ना लेटी !!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है !!
कुछ इस तरह से रिश्ते टूट जाया करते हैं
दिल अगर भर जाए तो लोग रूठ जाया करते हैं !!
Broken Heart Shayari in Hindi
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये !!
काश तुम समझ जाते मिजाज मेरा
कितना आसान था इलाज मेरा !!
इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे !!
मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए
एक बार लौटके आजा अपनी यादें ले जाने के लिए !!
वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर !!
True Love Broken Heart Shayari
काश वो समझ पाती मेरी मोहब्बत की गहराई
वरना इतनी आसानी से न करती बेवफ़ाई !!
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी !!
अजीब है मोहब्बत के दस्तूर भी
रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है !!
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाज़मी था
कांच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी !!
मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई !!
Emotional Broken Heart Shayari
अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है !!
तू उजाड़ गई मुझको किसी और को हंसाने के चक्कर में
मैने हंसना छोड़ दिया तुझे हंसाने के चक्कर में !!
पकड़कर नब्ज मेरी हकीम ये बोला
वो जिंदा है तुझमें तू मर चुका है जिसमें !!
नुक्स निकलते हैं लोग कुछ इस कदर हम में
जैसे उन्हें खुदा चाहिए था और हम इंसान निकले !!
हर कोई यहां फंसा हुआ है वक्त की जंजीरों में
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में !!
Takleef Dard Broken Heart Shayari
इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की !!
तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे !!
मैंने मुस्कुरा कर जीत लिया दर्द अपना
और वो मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा ना सका !!
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत !!
गम बहुत है, खुलासा मत होने देना
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना !!
Sad Broken Heart Shayari in Hindi
अब दर्द होता है तो दवा खा लेता हूँ
लोंगो ने मरहम के नाम पर सिर्फ घाव ही दिए हैं !!
मुझे छूकर एक फकीर ने कहा
अजीब लास है सांस भी लेती है !!
खंजर भी हैरान था मेरे ज़ख्म देखकर
बोला क्या इश्क़ में मुझसे तेज धार होती है !!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है !!
जुल्म इतने ना कर के लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा
हमने ज़माने को तुझे अपनी जान बता रक्खा है !!
Painful Takleef Dard Broken Heart Shayari
कत्ल हुआ हमारा इस तरह किश्तों में
कभी खंजर बदल गए कभी कातिल बदल गए !!
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई !!
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो !!
तुमने दिल तोड़ा हमने माफ़ किया
हमने दिल तोड़ा तुमने रिश्ता ही तोड़ लिया !!
नही चाहिए किस की झुटी हमदर्दी
मैं अपनी तकलीफों के साथ खुश हूं !!
Dard Broken Heart Shayari
छोड़ गया वो मुझे बस एक बात कहकर
तुम बहुत अच्छे हो, मेरे काबिल नहीं !!
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है !!
मोहब्बत की राह में दर्द ही लिखा है
जिसे भी चाहा वही बेवफ़ा निकलता है !!
मुस्कुराहट का हकदार था मगर झोली में गम निकला
जिंदगी भी बरबाद हुईं और नसीब भी बेशरम निकला !!
उस बेवफ़ा को अपना समझा जिसे हमने इतना प्यार किया
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा हमने फिर भी एतबार किया !!
Alone Emotional Broken Heart Shayari
सुकून की तलाश में हम दर्द बेचने निकले थे
खरीदार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया !!
मोहब्बत अधूरी रह जाए तो तन्हाई मिलती है
और तन्हाई से ही दर्द की गहराई मिलती है !!
तन्हाई में जब भी तेरा ख्याल आता है
दिल रो पड़ता है और आँखें नम हो जाती हैं !!
सुना है तुम रातों में देर तक जागते हो
यादों के मारे हो या मोहब्बत के हारे हो !!
बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है !!
Sad Broken Heart Shayari
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं !!
हम वो कश्ती है जिसका कोई किनारा ना हुआ
सबके हुए हम मगर कोई हमारा ना हुआ !!
मोहब्बत करने का अंजाम यही होता है
दिल टूटता है और इंसान रोता है !!
टूटा हुआ दिल अब किसी पर ऐतबार नहीं करता
दर्द सहकर भी ये किसी से प्यार नहीं करता !!
कोई पूछेगा अगर इश्क़ क्या होता है
तो बताना टूटे दिल की सज़ा होता है !!
Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi
आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जायेगे
गम ना सही हम हो जायेंगे !!
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है !!
आँखों में रहकर भी तुम नज़र नहीं आते
तेरे बिना अब तो हम जी भी नहीं पाते !!
मेरे घर में रहता है कोई मेरे ही जैसा
मुझे तो मरे हुए ज़माना हो गया !!
अब तो ख्वाबों में भी तेरा चेहरा नहीं आता
लगता है तूने मेरी यादों से भी किनारा कर लिया !!
Broken Heart Shayari in English
Kisi ko chaah kar chhod dena aasaan nahin hota
Dil tootane par bhi jeena aasaan nahin hota.
Tere jaane se toot gaya hai mera har khvaab
Ab to sirf tanhai hai aur dil ka azaab.
Dil ko tod kar usane sukoon pa liya
Aur mainne tanhai mein khud ko mita liya.
Har khvaab mein teri hee tasveer sajaee
Aur toone usee dil ko bewafai sikhaee.
Vo jo kehate the marate hain tere bina
Aaj jee rahe hain kisi aur ke saath.