Best 190+ Dard Bhari Shayari | दर्द भरी शायरी 2025
Dard Bhari Shayari in Hindi: जब ज़िंदगी में मोहब्बत अधूरी रह जाए, किसी अपने का साथ छूट जाए, या दिल को गहरी चोट पहुँचे, तब इंसान का दर्द उसकी रूह तक उतर जाता है। ऐसे पलों में शायरी ही वह सहारा बनती है जो टूटे दिल को राहत देती है और एहसासों को ज़ाहिर करने का ज़रिया बनती है।
दर्द भरी शायरी न केवल दिल की गहराइयों को उजागर करती है, बल्कि इसे पढ़ने और सुनने वाला हर शख्स अपने जज़्बात से भी जुड़ जाता है। यही वजह है कि दर्द भरी शायरी हर किसी के दिल को छू जाती है और टूटे हुए जज़्बातों को आवाज़ देती है।
Dard Bhari Shayari
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से !!
ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है !!
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी !!
दर्द कितना है बता नहीं सकते
जख्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आंखों से समझ सको तो समझ लो
आंसूं गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका
एक तेरा सहारा था दिल को
तू भी ना मुझे पहचान सका !!
Zindagi Dard Bhari Shayari
खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी
प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी
हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए
वरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी !!
आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है !!
दर्द-ए-दिल हर किसी को दिखाया नहीं जाता
ये ग़म हर किसी को सुनाया नहीं जाता !!
दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए !!
बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कहानी
ज़ख्म का कोई निशान नहीं
और दर्द की कोई इंतहा नही !!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !!
तेरी मोहब्बत ने हमें कैसा दीवाना बना दिया
दर्द का दरिया दिया और तन्हा जीना सीखा दिया !!
कभी सोचा न था ज़िंदगी यूँ रुलाएगी
तेरी जुदाई हमें तन्हा कर जाएगी !!
तन्हाई की आदत अब दिल को लग गई है
मोहब्बत में धोखा खाने की सज़ा मिल गई है !!
मत सताओ हमें, हम सताए हुए हैं
अकेले रहने का गम उठाये हुए हैं
खिलौना समझ के ना खेलो हमसे
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए हैं !!
Dard Bhari Shayari Hindi
दर्द इतना है दिल में कि बयां नहीं होता
आंसू आंखों से निकलते हैं मगर गिला नहीं होता !!
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा
जब हम उसके गुलाम हो गए !!
हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ !!
मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं
मैं रो पडूॅं तो कई लोग मुस्कुराते हैं !!
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है !!
Rishte Zindagi Dard Bhari Shayari
बहुत मतलबी होते है लोग यहां पहले करीब आते है
आदत बनते है और फिर छोड़ जाते है !!
था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया
जिंदगी भर रोने की कसम दे गया
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया !!
तेरी मोहब्बत ने हमें कैसा दीवाना बना दिया
हर खुशी से दूर और ग़म का आशियाना बना दिया !!
हमे कहां मालूम था की इश्क़ क्या होता है
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी ज़हर बन गई !!
हर वक्त तेरे आने की आस रहती है
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है
सब कुछ है यहां बस तू नही
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है !!
Bewafa Dard Bhari Shayari
मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया
ना सोचा ना समझा खफा हो गया
दुनिया में किसको हम अपना कहें
जो अपना था वही बेवफ़ा हो गया !!
आजकल कुछ ऐसे दर्द देती है बेवफा की याद
सो जाऊं तो जगा देती है और जाग जाऊं तो रुला देती है !!
ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली !!
तेरी आंखें बता देती हैं बेवफाई के सारे राज
अब छुपाए नही छुपते दिल के झूठे जज्बात !!
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया !!
Whatsapp Dard Bhari Shayari
मेरे हाल बेज़ुबानहैं, ये आंसू मेरी पहचान हैं
मेरे हिस्से में बस पत्थरहैं, दिल फूलों से अनजान है !!
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बंदगी
मेरे हो पर मेरे नही कैसी है ये जिंदगी !!
मोहब्बत में जो मिला वही दर्द मिला
हंसी की चाह थी मगर ग़म का सफर मिला !!
रो रही हूँ एक मुद्दत से,
हो गया था जो इश्क़ शिद्दत से
तजुर्बे है तभी तो कह रही हूँ
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से !!
मेरी खामोशी में सन्नाटा भी है, शोर भी है
तूने देखा ही नही आँखों में कुछ और भी है !!
Shayari Dard Bhari
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!
सोचा ही नहीं था, जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी ज़रूरी होगा, और आंसू भी छिपाने होंगे !!
उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा !!
कभी सोचा न था ज़िंदगी ऐसे बदल जाएगी
जिसे दिल से चाहा वही बेवफ़ा कहलाएगी !!
जिस दिल पे चोट न आई कभी
वो दर्द किसी का क्या जाने
खुद शम्मा को मालूम नहीं
क्यूँ जल जाते हैं परवाने !!
Dard Bhari Shayari in Hindi
लोग मिल जाते हैं कहानी बन कर
दिल में बस जाते हैं निशानी बन कर
जिन्हें हम रखना चाहते हैं अपनी आंखों में
क्यों निकल जाते हैं वो पानी बन कर !!
दर्द में हम तो अपने आसूं
हंसते हंसते पी लेते हैं
जहर जुदाई का सीने में लेकर
हंसते हंसते जी लेते हैं !!
कभी सोचा ही नहीं था ज़िंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आँसू भी छुपाने होंगे !!
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया !!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर किसी बहाने से
तू लाख ख़फ़ा सही मगर इतना तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से !!
Dard Bhari Shayari 2 Line
वो जो रिश्ता ही नहीं अब क्यों निभाती है तू
मेरी यादों में आकर मुझे क्यों रुलाती है तू !!
इतना रोया मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए
मैं मरता ही क्यों अगर वह रो देता मुझे पाने के लिए !!
ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था
फिर एक हमदर्द मिला, उसी से दर्द मिला !!
सारे जमाने में बंट गया ‘वक्त उनका
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए !!
सौ दर्द छिपे हैं सीने में
मगर अलग ही मजा है हँस के जीने में !!
Pyar Me Dard Bhari Shayari
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता !!
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है
बस वो निशान चला गया
इश्क तो आज भी बेपनाह है
बस वो इंसान चला गया !!
कौन कहता है नफ़रतों में दर्द है मोहसिन
कुछ मोहब्बतें भी बड़ी दर्द नाक होती है !!
अदाएं कातिल होती हैं
आँखें नशीली होती हैं
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं
और आँखे गीली होती हैं !!
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के !!
Dard Bhari Shayari Photo
हर किसी के दिल की दास्तान अलग होती है
दर्द वही है बस आवाज़ अलग होती है !!
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले !!
एक शख्स की चाहत का अरमान रहा अक्सर
जो जान कर भी सबकुछ अनजान रहा अक्सर !!
मोहब्बत की आजतक बस दो ही
बातें अधूरी रही
एक मै तुझे बता नही पाया
और दूसरी तुम समझ नही पाये !!
अपनी जवानी में रखा ही क्या है
कुछ तस्वीरें यार की, बाकी बोतलें शराब की !!