Best 200+ Diwali Shayari in Hindi | हैपी दिवाली शायरी 2025

Diwali Shayari

Diwali Shayari in Hindi: दिवाली यानी रोशनी का त्योहार, खुशियों का पर्व और रिश्तों में मिठास घोलने का सबसे सुनहरा मौका है। इस दिन घर-आँगन दीपों की जगमगाहट से रोशन होते हैं और दिलों में उम्मीद, विश्वास और प्यार की किरणें जगमगाती हैं। दीपावली सिर्फ दीप जलाने का ही नहीं बल्कि अपनों के साथ भावनाओं को साझा करने और दिल से दिल जोड़ने का उत्सव है। ऐसे में दिवाली शायरी अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर अपनों तक पहुँचाने का एक खूबसूरत तरीका बन जाती है।

चाहे खुशी का इज़हार करना हो, दूरियों को मिटाना हो या रिश्तों को और गहराई से महसूस करना हो, शायरी हर भाव को और भी खास बना देती है। इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा दिवाली शायरी, जो आपके त्योहार की रौनक को और भी बढ़ा देंगी।

Diwali Shayari

Diwali Shayari
ये दीपों का त्योहार लाए खुशियाँ हज़ार
मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार !!
दीपों की रौशनी से सजे संसार
आपको मुबारक हो ये पावन त्योहार !!
अपनों का साथ हो और हो ढेरों प्यार
दिवाली बने आपकी खुशियों का त्योहार !!
 दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें !!
मेले में गर नज़र न आता रूप किसी मतवाली का
फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दीवाली का !!

Diwali Shayari 2 Line

Diwali Shayari 2 Line
2 line Diwali Shayari
फुलझड़ी की चमक और मिठाइयों का स्वाद
खुशियाँ लाए हर दिन, यही है फरियाद !!
राहों में जान घर में चराग़ों से शान है
दीपावली से आज ज़मीन आसमान है !!
अंधकार को छोड़ उजाला अपनाइए
दीवाली पर खुशियाँ घर लाइए !!
दीपों से जगमगाए जीवन का हर कोना
आपके घर आए सुख और सोना !!
दीपावली पर हर ख्वाब पूरा हो जाए
आपका जीवन फूलों सा महक जाए !!

Diwali Shayari in Hindi

Diwali Shayari in Hindi
Diwali Shayari Hindi
सभी के दीप सुंदर हैं हमारे क्या तुम्हारे क्या
उजाला हर तरफ़ है इस किनारे उस किनारे क्या !!
फुलझड़ी की तरह चमके आपकी तक़दीर
दीवाली पर मिले आपको नई तस्वीर !!
दीवाली आए ढेर सारी खुशियाँ लाए
आपके घर लक्ष्मी जी स्वयं पधारें !!
खुशियां आपके जीवन में सदा आएं
दिवाली आपके सपनों को सच बनाए !!
होने दो चराग़ाँ महलों में क्या हम को अगर दीवाली है
मज़दूर हैं हम मज़दूर हैं हम मज़दूर की दुनिया काली है !!

Happy Diwali Shayari

Happy Diwali Shayari
Diwali Shayari Happy Diwali Wishes
दीपों की रौशनी से जगमगाए संसार
आपको मुबारक हो दीवाली का त्योहार !!

हैपी दिवाली
दिवाली पर आपके घर खुशियों की बरसात हो
सफलता आपके कदम चूमे, इतनी सौगात हो !!
पटाखों की आवाज में हो खुशियों का शोर
दिवाली लाए आपके जीवन में ढेरों प्यार और गौर !!
दिवाली पर हर सपना साकार हो
खुशियों से आपका जीवन गुलजार हो !!
दीपों का ये त्योहार लाए खुशियों की बहार
आपके जीवन में रहे हमेशा सुख-समृद्धि अपार !!

Happy Diwali Shayari in Hindi

Happy Diwali Shayari in Hindi
Happy Diwali Shayari Hindi
रंग-बिरंगी रोशनी में छिपा है प्यार
आपको मुबारक हो ये सुंदर त्योहार !!

हैपी दिवाली
दीपों की माला से सजाए आपका संसार
खुशियों से भर दे जीवन हर बार !!
हर घर में दीप जले हर दिल में उजियारा
आपका जीवन भी रहे खुशियों से प्यारा !!
ये दिवाली आपके जीवन को रोशन कर जाए
हर ख्वाहिश आपकी पूरी हो जाए !!
अंधेरों को छोड़ उजालों की ओर चलें
दीवाली की तरह जीवन में रोशनी पलें !!

Whatsapp Diwali Shayari

Whatsapp Diwali Shayari
घर-घर रौशनी, दिल-दिल उजियारा
यही है दीवाली का प्यारा नज़ारा !!
था इंतिज़ार मनाएँगे मिल के दीवाली
न तुम ही लौट के आए न वक़्त-ए-शाम हुआ !!
हस्ती का नज़ारा क्या कहिए मरता है कोई जीता है कोई
जैसे कि दिवाली हो कि दिया जलता जाए बुझता जाए !!
दीयों की जगमगाहट से हो जग रौशन
खुशियाँ ही खुशियाँ हों आपके जीवन !!
है दसहरे में भी यूँ गर फ़रहत-ओ-ज़ीनत 'नज़ीर'
पर दिवाली भी अजब पाकीज़ा-तर त्यौहार है !!

Funny Diwali Shayari

Funny Diwali Shayari
खुशियों का दीप जलाओ, ग़म को भुलाओ
इस दिवाली मुस्कान से जीवन सजाओ !!
अमावस्या की रात दीयों से जगमगाए
हर कोना आपका खुशियों से भर जाए !!
दीप जलें तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर अरमान हो !!
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए
दिवाली आपके जीवन को संवार जाए !!
दीवाली का त्योहार है सपनों का संग
हर घर में बजे खुशियों का रंग !!

Diwali Shayari Love

Diwali Shayari Love
Happy Diwali Shayari Love
रिश्तों में मिठास, दिलों में प्यार
यही है दीवाली का असली त्यौहार !!
पटाखों की गूंज में हो खुशियों का संदेश
हर गली हर मोड़ पर मिले आपको प्रेम विशेष !!
दीप जलाकर भगवान को याद करो
हर पल खुश रहो और प्यार करो !!
माँ लक्ष्मी करें हर घर में निवास
मिले हर किसी को खुशियों का प्रकाश !!
रोशनी से सजी ये प्यारी सी शाम
लाए आपके जीवन में खुशियों का पैगाम !!

Wish Diwali shayari

Wish Diwali shayari
लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद मिले अपार
दीवाली बनाए आपका जीवन ख़ास !!
दीवाली का त्योहार है खुशियों का पैगाम
सदा बना रहे आपका नाम और सम्मान !!
इस दीवाली हर अंधेरा मिट जाए
आपके जीवन में उजाला बस जाए !!
इस दीवाली से जीवन हो गुलज़ार
मिले खुशियों की सौगात बार-बार !!
दीप जलाओ, दिल सजाओ
आओ मिलकर त्योहार मनाओ !!

Sad Diwali Shayari

Sad Diwali Shayari
Diwali Shayari Photo
दीपक जलते हैं मगर दिल बुझा-बुझा सा है
रौशनी बाहर है पर अंदर अँधेरा सा है !!
कभी साथ मिलकर दीवाली मनाते थे
अब तो बस तेरी यादों के दिये जलाते हैं !!
दीये जलाकर लोग खुशियाँ मनाते हैं
हम बुझते अरमानों को चुपचाप सहते हैं !!
पटाखों की आवाजें दिल को रुलाती हैं
तेरी यादें इस रात को और भी सताती हैं !!
रौशनी तो हर तरफ है इस जहाँ में
पर दिल का अँधेरा कोई देख नहीं पाता !!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *