परिवार शायरी परिवारों में प्यार बांटने का एक खास तरीका है। यह एक कोमल धारा की तरह है जो निकटता और एकजुटता की भावनाओं को ले जाती है। जिस तरह रोमांचक पल हमें खुश करते हैं, उसी तरह यह फैमिली शायरी हमारे दिलों में गर्मजोशी लाती है और परिवार के सदस्यों को जुड़ाव महसूस कराती है।
परिवार शायरी में मीठे शब्द हमें याद दिलाते हैं कि पारिवारिक बंधन कितने खूबसूरत होते हैं। यह एक साथ होने की कहानियाँ बताती है और एक प्यारा गीत बनाती है जो दिखाती है कि जब हम अपने परिवार के साथ होते हैं तो हमें कितनी गर्मजोशी महसूस होती है।
परिवार पर शायरी
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है,
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए😘
ऊपर वाले ने दुनिया में सबसे अच्छी,
एक ही चीज बनाई वो है परिवार।
हर परिवार में समस्या होती है
किंतु वे लोग खुशनसीब होते हैं
जिनका परिवार होता है!
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है ,
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर।
अगर आप एक कुशल परिवार का हिस्सा हैं,
तो आप हर तस्वीर में जरूर मुस्कुराएंगे।
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है।
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम।
घर बडा हो या छोटा, अगर मिठास ना हो तो
इंसान तो क्या चीटियां भी नही आती।
दुनिया के लिए तो आप बस एक व्यक्ति है,
लेकिन अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया है!
दुनिया में सफल वही इंसान है,
जिनके लिए उनका परिवार,
सबसे पहले आता है! लव यू फैमिली!
दुनिया से प्यार करना हो,
तो शुरुआत अपने फैमिली से कीजिए!
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है,
परिवार के साथ मुस्कुराने में।
पैसा तो कोई भी कमा सकता है,
लेकिन ख़ुशनसीब वही होता है,
जो अपना परिवार कमा लेता है!
हर किसी को रहने के लिए एक अच्छा घर चाहिए,
लेकिन उस घर में रहने के लिए,
पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए!
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी,
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये।
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है भगवान से,
एक अच्छा सा परिवार चाहिए।
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।
हल ढूंढ लेते है जब भी मुसीबत आती है,
मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है।
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है।
कमजोर पड़ जाएँ एक ईट,
तो टूट जाती है दीवार,
और रोजगार पाने के चककर,
छूट जाता है परिवार।
रोटी तो हर कोई कमाता है,
लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के,
साथ बैठ कर खाते हैं!
आई लव माय फैमिली!
पढ़ाई के लिए घर छोड़ा, अब घर से दूर हो गया,
तरक्की के इस दौर में परिवार ना जाने कहाँ खो गया।
जो परिवार के हर गम को चुराता है,
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है।
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है।
एक ग़रीब को परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने,
जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने।
जिसके पास अच्छा परिवार होता है,
उनकी लाइफ सबसे अच्छे से कटती है!
अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन करना और,
आराम करना ही दुनिया का सबसे बड़ा सुख है।
परिवार पर लाइन
यदि किसी के पास प्यार और समर्थन देने वाला परिवार न हो तो हर कोई अकेलापन महसूस कर सकता है।
जब हम अपने परिवार के साथ खुशी के पल साझा करते हैं, तो उन्हें और भी अधिक खुशी महसूस होती है!
हर व्यक्ति के लिए परिवार उसका पहला प्यार होता है।
परिवार के लिए कुछ शब्द
- आप अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए सिर्फ़ एक व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन आपके परिवार के लिए आप ही सबकुछ हैं।
- भगवान ने दुनिया में एक चीज़ बहुत खास बनाई है, और वह है परिवार।
- प्यार का मतलब कई चीजें हो सकती हैं, लेकिन मेरा सिर्फ़ एक ही परिवार है। हमारा प्यार ही हमें करीब रखता है और साथ रहने में मदद करता है।
- मैं नाचने लगता हूँ क्योंकि मैं अपने खुश परिवार को देखता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि भगवान उन्हें हमेशा अनंत खुशियाँ दें।
- यहां हर कोई कुछ ऐसा होने का दिखावा कर रहा है जो वह नहीं है, लेकिन मैं और मेरा परिवार खुद बने हुए हैं।
Family Problem Shayari
कहने को तो सारे रिश्ते नाते अपने होते है,
पर बुरे वक्त में साथ देने वाले कोई नहीं होते।
जब अपनों से उम्मीदें टुटने लगती है,
तभी तो परिवार में मदभेद शुरू हो जाता है।
जब भी परिवार में विवाद ज्यादा हो जाए तो,
अपने के बीच दरार ज्यादा बढ़ने लगती है।
परिवार में मदभेद के चलते अपनों का साथ छुट जाता है,
लाख कोशिश करने पर परिवार से वो प्यार नही मिल पाता है।
कोई नही यहां परवाह करता है अपनों की तरह,
जब अपने की बुरा बर्ताव करते है औरों के तरह।
जब परिवार में विवाद हो जाता है,
तो धीरे धीरे परिवार बिखर जाता है।
में उम्मीद करता हु आपको यहाँ दी हुयी परिवार पर बेहतरीन शायरी अच्छी लगी होगी। हम सबको अपने जीवन में अपने परिवार के साथ चलना चाहिए और परिवार वालो के सुख दुःख में उनका साथ देना चाहिए। हालत जैसे भी हो हमे कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ना चाहिए।