क्या आप भी फनी है और रोज़ाना अपने व्हाट्सप्प पर Funny Shayari लगाते है तो आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए हमने यहाँ पर कई सारे कॉमेडी स्टेटस, funny shayari, हँसाने वाली शायरी & funniest shayari लिस्ट की है आप इसने से किसीभी फनी शायरी को कॉपी करके फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।
Funny Shayari
दो पल की जिन्दगी है
एक पल खाने मैं
और दूसरा पल सोने
मैं चला जाता है.
सबको पसंद आ जाऊँ
पैसा थोड़े ही हूँ मैं.
दोस्त हमेशा काले बनाओ
क्योंकि वो रंग नही बदलते.
मेरी मेहनत को देखकर गधे भी शरमा जाते हैं
और बॉस कहता है
“थोड़ा और कर ले”.
वक्त बहोत कीमती होता है
इसलिए हमेशा
दूसरों का ख़राब करो.
मैं गरीब हु साहेब कोई ऐसी ढूंढ रहा हूँ
जो सिर्फ एक कुरकुरे में पट जाए.
इश्क़ होने लगे तो
पूजा पाठ किया करो दोस्तों
मोहब्ब्त होगी तो मिल जाएगी
बला होगी तो टल जायेगी.
Comedy Shayari 🤣
भगवान का दिया सबकुछ है
पर रखा किधर है पता नही.
दुनिया का सबसे बड़ा झूट
अरे मेरा मोबाइल साइलेंट पे था.
चाईनीज मोहब्ब्त थी साहब
टूट कर बिखर गई
पर दिल हिन्दुस्तानी था एक और पटा ली.
प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है
पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है.
पगली तेरी यादों में इतना खो गया हूं
कि गूगल मैप भी अब मुझसे रास्ता पूछता है.
बहस करने से
रिश्ते कमजोर होते हैं
इसलिए तुरंत झापड़ मार कर
रिश्ते मजबूत करें.
आज तक किसी ने भी मुझे sona नही कहा
लगता है मै Diamond हूं.
2 line Funny Shayari
लोग दिल लगा के पढाई करते है
और मैं मोबाइल चार्जिंग में लगा के.
जिंदा हूं तो बात कर लो
मरने के बाद बोलूंगा
तो फट जायेगी तुम्हारी.
सफलता की चाबी
सवेरे उठने में है
और अगर चाबी न मिले
तो फिर सो जाओ.
कहते हैं की सब्र का फल मीठा होता है
पर मुझे अभी तक ना मिला
शायद भगवान मेरे लिए
Juice बना रहे हैं.
क्रश हो या ब्रश
वक्त पर बदल लेना चाहिए
वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा.
Daru हराम है
पिलाना हराम है
Daru पीने के बाद
होश सभालन हराम है.
Best फनी शायरी
मोहब्ब्त 2 लोगों के बीच का नशा है
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है.
टंकी में टंकी, टंकी में पानी
बाबू शोना के चक्कर में
don’t waste your Jawani.
मीठा आम कभी
कच्चा नही होता
और बाबू सोना वाला प्यार
कभी सच्चा नही होता.
यहाँ मुझे खुद के Account का
पासवर्ड याद नहीं रहता और
लोग कहते है की हमें भूल गये.
वो दिन भी याद हैं,
जब हम दोस्तों के
साथ 2 रुपये में 10 गोलगप्पे खाते थे.
कुछ लोग जान बूझकर
थोड़ी देर बाद रिप्लाई करते हैं
ताकि दूसरों को ना लगे कि
वो फ्री बैठे हैं.
Funniest Shayari In Hindi
हाथ उसी का पकड़ो
जो आपको ना छोड़े
For example :- बिजली का तार.
वो आई थी मेरे कब्र पर
दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई
दूसरे वाले को पटाने के लिए.
सच्चा दोस्त 2 ही
बाते बताता है
अंडा nonveg नही होता और
बीयर दारू नही होती.
Future इतना ब्राइट है
की दिख ही नहीं रहा.
तमाम कोशिशों के बाद भी वो मेरे ना हुए
अफवाह तो ये भी थी कि
मोदी है तो मुमकिन है.
लड़कियों पर फनी शायरी
कोई लड़की अपनी बिना मैकअप की
फ़ोटो देना Plz
एक बच्चें को डराना है वो मिट्टी बहुत खाता है.
एक लड़की बोली दिमाग है कि नही
फिर क्या
मैंने भी कह दिया हां है पर दूंगा नही.
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फँस गयी है.
शादी के बाद हर पति को लगता है
कि वो बीवी के रिमोट कंट्रोल पर है.
आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता
अगर औरते इतने सवाल ना करती.
इज्जत नीलाम हो जाती है साहब
जब मैसेज सीन होने के बाद भी
रिप्लाई नही आता.
ससुराल वाले पूरा हाल चाल पूछ लेंगे
लेकिन ये कभी नही पूछेगे की
हमारी बेटी के साथ खुश तो हो ना.
प्रिय मित्रों, हमे उम्मीद है कि आप सभी को आज की पोस्ट फनी कॉमेडी शायरी (Funny Shayari) पसंद आयी होंगी । अगर आपके पास कोई फनी शायरी है, तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन में हमारे साथ शेयर करें। हम आपके लिए और भी बढ़िया शायरी लिखेंगे।