Girlfriend Ke Liye Shayari | GF के लिए रोमांटिक शायरी

क्या आप अपनी Girlfriend से बहुत प्यार करते है तो आपको यह Girlfriend Ke Liye Shayari बहुत पसंद आएगी आप इस पोस्ट मे लिस्ट की गयी GF के लिए रोमांटिक शायरी को पढ़े और एक क्यूट सी रोमांटिक शायरी कॉपी करके अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाइये इससे आपका प्यार और मजबूत होगा.

Girlfriend Ke Liye Shayari

Girlfriend Ke Liye Shayari

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया
तुझे पहली दफा देखा और तेरा ही हो गया.

तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है
तेरे साथ हर सुबह नई सी लगती है.

मोहब्बत की है तुमसे बेफ़िकर रहो
नाराजगी हो सकती है नफरत नही.

GF Ke Liye Shayari

मेरी छोटी सी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम.

नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए.

तुम्हारी मोहब्बत में
जीना ही मेरी ज़िन्दगी है.

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

कोई जिक्र नही कोई जिद भी नही
बस लत है… तुझे चाहने की.

दिल चाहता है तुझसे हर बात कह दूं
तेरी बाहों में अपना हर ख्वाब रख दूं.

जिंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे.

मैंने प्यार का मतलब
इतना ही जाना है
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari

Girlfriend Ke Liye Shayari Romantic

बिन तेरे अधूरा हूँ मैं
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं.

दुख की शाम हो या हो सुख का सवेरा
सबकुछ अच्छा लगता हैं जब साथ हो तेरा.

जब जब किसी को
चाहने का सवाल आया
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया.

Cute GF Ke Liye Shayari

इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हें
सुना है तक़दीर लिखी जा रही है.

वो लम्हा बना दो मुझे
जो गुजर कर भी तुम्हारे साथ रहे.

तेरी मोहब्बत मेरे दिल की
सबसे ख़ूबसूरत कहानी है.

Love Shayari For Girlfriend

तुझे प्यार करते हैं, करते रहेंगे
दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे.

जागने की भी
जगाने की भी
आदत हो जाए
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए.

नींद में लोग सपने देखते होंगे
हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो.

सॉंसों में बेताबी है आँखों में हैरानी है,
दिल के इन पन्नो पर
सिर्फ तेरी कहानी है.

Love Shayari For Girlfriend

Love Shayari For Girlfriend

बहुत अच्छा लगता वो पल मुझें
जब कभी भी सोचता हूँ आने वाला कल तुझमें.

तू मिले या न मिले पर तुझे इस संसार की
हर खुशी मिले.

थोड़े नादान थोड़े बदमाश, हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी,
“जान” हो तुम.

Love shayari for girlfriend in hindi

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे.

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना
जिंदगी अधूरी लगती है मेरी
तेरे प्यार के बिना.

सीने से लगाकर सुन मेरी वो धड़कन
जो हर वक़्त तुझे पाने की ज़िद कर रहा हैं.

Girlfriend Boyfriend Love Shayari

पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है.

तुझे हजार बार देख कर भी
मेरा मन नही भरता
हर बार लगता है कि
बस एक बार और देख लूं.

GF के लिए रोमांटिक शायरी

GF के लिए रोमांटिक शायरी

तेरे साथ मेरी हर सुबह खूबसूरत होती है
तेरे बिना मेरी रातें अधूरी होती हैं.

हालात जो भी हो
तू मेरे आसपास ही रहना.

हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है
फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूं.

तुमसे मिलकर मेरी हर कमी पूरी हो गई
तेरे साथ मेरी हर खुशी जुड़ गई.

GF के लिए रोमांटिक शायरी

तेरे प्यार में मैं हर दर्द को भूल जाता हूँ
क्योंकि तू ही मेरी दवा है.

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा
कि कभी टूट ना पाओगे
और इतना चाहेंगे तुम्हे
कि कभी रूठ ना पाओगे.

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है.

बहुत कुछ देख लिया मैंने Zindagi में
मगर Zindagi मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी.

पाना और खोना तो किस्मत की बात है
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है.

Romantic Shayari For Girlfriend

Romantic Shayari For Girlfriend

तेरा साथ मेरा सबसे बड़ा खजाना है
तेरे बिना सब कुछ बेगाना है.

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा.

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी Zindagi “तेरे नाम” है.

दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते.

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही
और प्यार एक से होता है हजारो से नही.

एक पल भी जीना मुश्किल है
अब तेरे बगैर
इस DIL को तेरे बिना धड़कना नही आता.

तेरा इश्क मेरी सांसों में बसा है
तेरे बिना ये दिल अकेला सा लगता है.

प्रिय मित्रों, हमे उम्मीद है कि आप सभी को आज की पोस्ट गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी (Girlfriend Ke Liye Shayari) पसंद आयी होंगी । अगर आपके पास कोई प्यारी की शायरी है, तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन में हमारे साथ शेयर करें। हम आपके लिए और भी बढ़िया शायरी लिखेंगे।

Leave a Comment