इंस्टाग्राम के लिए 2 लाइन वाली शायरी रील्स और फोटो पोस्ट पर डालने के लिए

आज, मेरे पास कुछ बहुत सारी प्यारी इंस्टाग्राम के लिए 2 लाइन वाली शायरी हैं जिन्हें आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को भेज सकते हैं। हर कोई Instagram का इस्तेमाल करना पसंद करता है और अपनी प्रोफ़ाइल को प्यारी शायरी के साथ अच्छा दिखाना चाहता है, इसलिए आप नीचे दी गई शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं!

इंस्टाग्राम एक मजेदार ऐप है, जहां लोग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सकते हैं। कुछ लोग तो छोटी-छोटी कविताओं के साथ तस्वीरें भी शेयर करते हैं, जो सिर्फ़ दो लाइन की होती हैं, जिन्हें शायरी कहते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर ये दो लाइन की शायरी देखना चाहते हैं, तो आप उन्हें ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। यह लेख आपको इन शायरियो के कुछ उदाहरण दिखाएगा। आइए एक नज़र डालते हैं!

इंस्टाग्राम के लिए दो लाइन लव, दोस्ती और ऐटिटूड वाली शायरी

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।

 

शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना,
क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता।

 

वो तो अपनी एक आदत को भी ना बदल सका,
जाने क्यूँ मैंने उसके लिए अपनी जिंदगी बदल डाली।

 

लाइफ जीने के लिए नज़रो की नहीं,
अच्छे नज़ारो की ज़रूरत होती है।

 

सीख जाओ टाइम पर किसी के प्यार की कदर करना,
कही कोई थक ना जाए तुम्हे एहसास दिलाते-2।

 

किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी भगवान ने,
बस वही पन्ना गुम था जिसमे प्यार का ज़िक्र था।

 

जो रिश्ते दिल से लगाते, वो ही पूरी ज़िन्दगी चला करते है,
आंखों को पसंद आने वाले, तो रोज बदला करते है।

 

इस मन का बोझ उतर दो आप,
तभी तो लाइफ में अच्छा महसूस लगेगा।

 

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।

 

क़दमों की रफ़्तार धीमी ज़रूर है,
मगर खुद के दम पर है।

 

अगर पुरानी बातें याद करेंगे,
फिर आज की बात कैसे करोगे।

Instagram Two Line Shayari

आज फिर ये मौसम बरसा है,
और तेरी याद में आज भी,
तेरे लिए मेरा दिल तरसा है।

 

कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है।

 

आज तक किसी के लिए नहीं तरसा,
पर तुमसे बात करने के लिए तरस रहा हूँ।

 

तुमसे मिला था प्यार, मेरे कुछ अच्छे नसीब थे,
में उन दिनों अमीर था, जब तुम करीब थे।

Instagram 2 Line Shayari Photo

अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो,
यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।

 

मेरी कदर उस वक्त समझ आएगी,
जब तेरे पास दिल तो होगा मगर दिल से चाहने वाला नहीं।

 

इस दुनिया में कोई खास नहीं होता,
तुम याद आओगे जब उनका टाइम पास नहीं होता।

 

सकून कहाँ ढूँढे रहे इस जहान में,
कुछ लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं।

 

अपना वक्त बर्बाद नहीं करना,
जो चला गया उसको कभी याद नहीं करना।

 

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है।

 

जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर चले गए,
और जो दूर थे हमसे वो पास आ गए।

 

अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो,
यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।

 

हम भी नही पहचानते उनको,
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको।

 

उसने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं,
मेने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी।

 

लव इश्क और मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी ज़िन्दगी में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।

 

चाहे आपकी झोली पैसो से भरी ना हो,
मगर आपके होठ हसी से ज़रूर भरे होने चाहिए।

 

तेरे बिना काम करना उबाऊ लग रहा है,
सोचो उस दिल की जो लगातार धड़क रहा है।

2 Line Insta Shayari

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।

 

तुझे मेरी फ़िक्र नहीं, पर सारी दुनिया की है,
मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही।

 

आपका वक्त जब भी शिकार करता है,
तब वक्त हर दिशा से वार करता है।

Instagram Ke Lia Shayari

मन बहुत काम की चीज़ है ,
इसे जितना मजबूत करोगे,
आप कभी हलके नहीं पड़ोगे।

रील्स के लिए शायरी

ये हकीकत है ज़िन्दगी की जिसे मैंने अनुभव किया है,
कदर करने वालों की कभी लाइफ में कदर नहीं होती।

 

जिसके पीछे तुम भाग रहे हो,
उससे दो दिन दूर रहके देखो,
बात करना तो दूर,
तुम्हें याद तक नहीं करेगा।

 

आजकल तक भी दिल से दुआ निकलती है,
जिसने मुझे अपने दिल से निकाल दिया था।

 

सुन्दर चेहरे की तलाश में हमसे दूर तो हो जाओगे,
लेकिन जब दिल की बात आएगी तो हार जाओगे।

 

बस तुम मेरा हाथ थामे रखना,
इस संसार की फ़िक्र मुझे वैसे भी नहीं है।

 

मोहब्बत आखिर उन्ही से क्यों होता है,
जिनके लिए हमारा प्यार काफी नहीं होता।

 

नींद सोती रहती है बिस्तर पर,
और हम सोते भी टहलते रहते हैं तेरी यादों में।

 

प्यार करने की जरूरत हो तुम,
जो ना हो सकी पूरी ऐसी हसरत हो तुम।

 

गलती ना उस इंसान की नहीं जो तुम्हें छोड़ कर चला गया,
गलती तो तुम्हारी है जो आज भी मेरे दिल की है।

 

जो नहीं मिले उसी की चाहत होती है,
और जो मिल जाये उसकी कदर नहीं होती है।

फोटो पोस्ट पर डालने के लिए शायरी

नज़र भी ना आऊं इतना तुमसे दूर भी ना कर,
पूरी तरह टूट जाऊं कम से कम इतना जुल्म ना कर।

 

ज़िन्दगी में कुछ ऐसे इंसान भी मिलते है,
जिन्हें चाह सकते हैं पर पा नहीं सकते।

 

style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती जाये।

 

गौर कीजिएगा जनाब अपने शब्दों पर,
शब्दों से मिले जख्मों की दवा नहीं होती।

 

आप हमसे मिलना नहीं चाहते,
और हम आपसे दूर होना नहीं चाहते।

 

प्यार कभी लौटकर नहीं आती,
और सच्ची प्यार होती तो छोड़ कर नही जाती।

 

ऐसे ना शक किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहेंगे।

 

मेरे हालात को देख मुझे नशेबाज़ कहते हैं,
और वो धोखेबाज़ कहते हैं,जो खुद धोखेबाज़ है।

 

लाइफ के सारे फ़साने एक तरफ,
और वो एक तरफा मोहब्बत एक तरफ।

 

निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो,
कभी मेरे दिल की बात समझ लिया करो।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी को इंस्टाग्राम पर मेरे द्वारा शेयर की गई दो-लाइन शायरी पसंद आई होगी। आपके विचार और प्रतिक्रिया सुनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं जल्द ही अपनी वेबसाइट पर और भी खूबसूरत शायरी पोस्ट करुगा।

Leave a Comment