Best 325+ Instagram Bio Shayari in Hindi | इंस्टाग्राम बायो शायरी 2025
Instagram Bio Shayari in Hindi: इंस्टाग्राम आज सिर्फ तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करने का प्लेटफ़ॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह खुद को व्यक्त करने का ज़रिया बन चुका है। ऐसे में आपका बायो आपकी सोच, आपके अंदाज़ और आपकी पर्सनालिटी को बयां करता है। अगर उसमें शायरी जोड़ दी जाए, तो वह और भी प्रभावशाली हो जाता है। इंस्टाग्राम बायो शायरी न सिर्फ़ आपके प्रोफ़ाइल को यूनिक बनाती है, बल्कि आपके दिल के जज़्बात को भी खूबसूरती से पेश करती है।
चाहें आप प्यार जताना चाहें, एटीट्यूड दिखाना हो, आत्मविश्वास झलकाना हो या फिर थोड़ी सी मस्ती डालनी हो, बायो शायरी तुरंत ध्यान खींच लेती है और आपके फॉलोअर्स के दिल को छू जाती है। एक सही शायरी आपके बायो को न सिर्फ़ आकर्षक बनाती है बल्कि आपकी असली पहचान को भी सामने लाती है।
Instagram Bio Shayari
तमीज़ से बात करो, वरना औकात याद दिला देंगे
Attitude दिखाया तो आसमान हिला देंगे !!
ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे !!
औकात नहीं जिनकी हमें रोक पाने की
वो भी बातें करते हैं हमें गिराने की !!
हमसे जलने वाले जल-जलकर राख हो गए
पर हमारी चमक देखकर और खाक हो गए !!
हमारी खामोशी भी तूफ़ान से कम नहीं
और हमारी नज़रें किसी हथियार से कम नहीं !!
Instagram Bio Shayari Girl
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज रखो !!
बन्दा नही है कोई टक्कर का आज की तारीख में
इसलिए लफ्ज कम पड़ जाते है मेरी तारीफ में !!
हमसे जलने वालों की अब भी कमी नहीं
हर कोई चाहता है हमारी तरह दिखना कहीं !!
मत पूछो हमारी पहचान क्या है
लोग हमारे स्टाइल से ही डरते हैं !!
किसी के पास Ego है, तो किसी के पास Attitude है
और हमारे पास तो एक दिल है, वो भी बड़ा Cute है !!
Instagram Bio Shayari Boy
न शौक बड़ी गाड़ियों का, न दिखावे की बात है
सादगी में भी दमदार हमारी औकात है !!
बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!
हम वक्त के साथ खुद को नहीं बदलते
वक्त को अपने हिसाब से बदल देते हैं !!
जो जलते हैं मेरी कामयाबी से
उन्हें और जलाना मेरा शौक है !!
वहाँ ना दुआ काम करे ना दवा
जहाँ रौब भी मेरा और राज भी मेरा !!
इंस्टाग्राम बायो Boy
Instagram Bio Shayari Attitude
हम तो शेर हैं, जंगल हमारा है
Attitude दिखाना काम हमारा है !!
हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं
महफिल खुद की और चर्चे हमारे करते हैं !!
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना !!
हमें किसी की भीड़ का हिस्सा नहीं बनना
क्योंकि हमारी पहचान अलग से चमकना है !!
इंस्टाग्राम बायो Attitude
सच्चाई से जीते हैं, झूठ से डरते नहीं
जो हमसे भिड़े वो कभी संभलते नहीं !!
Instagram Bio Shayari Love
इश्क़ वो नहीं जो रोज़ जताया जाए
इश्क़ वो है जो दिल से निभाया जाए !!
चाहत है तुझसे कुछ इस कदर
हर सांस में तेरा ही जिक्र है !!
तेरे बिना अधूरी है जिंदगी मेरी
तू जो मिल जाए तो बन जाए तक़दीर मेरी !!
इंस्टाग्राम बायो शायरी Love
तुझसे जुड़ी हर बात खास है
तेरा साथ नहीं फिर भी तू पास है !!
खुद से भी ज्यादा तुझे चाहने लगा हूँ
अब तो तुझे ही अपना सपना समझने लगा हूँ !!
Instagram Shayari Bio
भाई डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी
पर नॉलेज तो तुझे मेरे Insta Bio से ही मिलेगा !!
जिन्दगी तो अपनी शान से जीते हैं
वरना दुश्मन भी हमारे पैर छूते हैं !!
ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे
मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे !!
तूफ़ानों में टिकना हमारी फितरत है
लहरों से खेलना हमारी आदत है !!
भाड़ में जाये Log ओर लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे जैसे Hum हैं चाहते !!
Shayari Bio For Instagram
हमारे खून में गर्मी खानदानी है दुनिया
हमारे शोक की नहीं Attitude की दीवानी है !!
मै आदत नहीं शौक रखता हूँ
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ !!
हमारा तैम कुछ इस तरह आएगा
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा !!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर Honi चाहिए !!
अकेले चलते हैं तो भीड़ बन जाते हैं
लोग हमें देखकर रास्ते बदल जाते हैं !!
Instagram Bio Shayari Hindi
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !!
कभी बदतमीजी से पेशा आना हमसे
बता देंगे कि किस खून से पाला पड़ा है तुम्हारा !!
जलने वालो जलो हमारे काम अलग हैं
बस इतना जान लो हमारे प्लान अलग हैं !!
हमें गिराने वाले खुद गिर गए
और हम ऊपर उठते चले गए !!
दिलों में मतलब और ज़ुबान से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं !!
Instagram Bio Shayari Attitude Boy
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !!
जिसको जो कहना है कहने दो अपना Kya जाता है
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका Aata है !!
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !!
फितरत में नहीं है किसी से मुकाबला करना
मगर नाम सुनकर बड़े-बड़े झुक जाते हैं !!
Mere मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही Kafi है
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये !!
Instagram Bio Shayari Attitude Girl
हमारी स्टाइल ही हमारी शान है
और हमारा Attitude ही हमारी जान है !!
Tevar और जेवर संभाल के रखने की चीज है
यूँ Baat Baat पे हर किसी को दिखाए नहीं जाते !!
जिंदगी अगर एक जंग है
तो आपना Attitude भी दबंग है !!
ज़्यादा इंतज़ार करने की आदत नहीं है मुझे
मोहब्बत है तो पास आओ वरना भाड़ में जाओ !!
Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगों की औकात दिखाते हैं !!
Instagram Bio for Shayari Page in Hindi
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते हैं
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते हैं !!
राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में !!
हम आज भी अपने Hunar मे दम रखते हैं
होश उड़ जाते हैं लोगो के जब हम कदम रखते हैं !!
हमारी हर चाल में रुतबा झलकता है
और हमारी नज़र में जुनून चमकता है !!
जो खोटे सिक्के नही चलते बाजार में
वो कमिया निकालने मे लगे हैं साले मेरे किरदार में !!
Instagram Bio Shayari Sad
हमसे मत पूछो इश्क़ कैसा होता है
एक शख्स रूठ जाए तो जीना मुश्किल होता है !!
मुस्कुराते चेहरे के पीछे भी दर्द होता है
हर किसी की कहानी में कुछ फर्क होता है !!
तन्हाई में भी तेरी याद सताती है
हर खुशी में भी उदासी सी छा जाती है !!
दिल का दर्द लफ़्ज़ों में कहाँ उतरता है
हर कोई बस मुस्कुराने का हुनर रखता है !!
हर किसी को खुश देखकर भी हम रोते हैं
अपनी अधूरी मोहब्बत का ग़म ढोते हैं !!
Instagram Bio Shayari 2 Line
ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा
जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा !!
अपनी पहचान खुद बनानी है
भीड़ में रहकर अलग दिखानी है !!
नाम बदनाम करना मेरा शौक नहीं
लेकिन लोग कहते हैं तेरे अंदाज़ का कोई जवाब नहीं !!
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से !!
Style हमारा Royal है
तभी तो Profile Viral है !!
Instagram Bio Shayari in English
My silence speaks what words can’t show,
A thousand rivers in me still flow.
I wear my scars like royal crowns,
Smiles hide the pain that never drowns.
Half chaos, half peace divine,
Both together make me shine.
I smile brighter after every fall,
Because pain has taught me all.
I don’t chase, I attract with grace,
The universe moves at my pace.