प्यारे दोस्तों, मैं आपके साथ हिंदी में कुछ सबसे खूबसूरत प्रेम वाली शायरी साझा कर रहा हूँ। ये दिल को छू लेने वाली शायरियाँ आपके प्रियजन को आपके और करीब महसूस कराएँगी।
जब अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपने साथी को प्रभावित करने की बात आती है, तो हिंदी में प्रेम की शायरी काम आती है जो हमारे बंधन को मजबूत करने में मदद कर सकती है। आइए इन शब्दों की खूबसूरती को अपनाएँ और दिलों में प्यार को पनपने दें।
Love Shayari in Hindi 2025
हम मोहब्बत के बारे में
उतना कुछ नहीं जानते
बस उन्हें देखकर
मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं.
पल पल तुझे याद करना
अब हर पल की आदत बन गई हैं.
दिन बदलेंगे
महीने बदलेंगे
साल बदलेंगे
पर मैं और मेरा प्यार
तेरे लिए कभी नही बदलेगा.
और कोई नही आयेगा इस दिल में
क्युकी मैंने खत्म कर दी
सारी मोहब्बत तुम पर.
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ
मोहब्बत तो तुमसे
फिर भी बेहिसाब करता हूं.
चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो
ये दुनिया को बता दूँ.
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूँ
तो ये एहसान तुम्हारा है.
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है.
काश तुम मुझे पुछो सुकून कहा है
और मैं तुझे
सीने से लगाकर कहूँ तुम्हारी बाँहों में.
जिंदगी हो तो तेरे साथ हो
और अगर मौत हो तो तुमसे पहले हो.
Love Shayari😍
हर सांस Beautiful है
जबसे तू दिल के अंदर है.
सिर्फ तुम्हे देखकर ही महसूस होता है
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है.
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए
बस तुम्हारा वक्त
और थोड़ा सा प्यार चाहिए.
काश तुम पूछो क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका
और कहूं तेरा साथ चाहिए.
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना
मेरी आम सी जिंदगी में
बहुत खास हो तुम.
जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे.
हम तुम्हें खोना नहीं चाहते
और तुम्हारे अलावा
किसी के होना नहीं चाहते.
प्यार तुझसे करते है तो
झगडा करने
कहीं और थोड़ी ना जायेंगे.
तेरा हाथ थामकर चलने का सपना है
तेरे साथ हर सफर बिताने का वादा है.
ये इश्क़ नहीं आसां
इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है
और डूब के जाना है.
Short Hindi Love Shayari
मन मेरा पर ख्याल तेरे ही हैं
हम भी कहां खुद के रहे
हम भी तो तेरे ही हैं.
आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा
दिखाई दे वो चेहरा हो तुम.
सांसें रुके तो भी तुम्हारा ही दीदार हो
बस इस क़दर मेरा तुमसे प्यार हो.
शायद तुझे नहीं पता
मेरे लिए तू है क्या.
तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊँ
आखरी हो तेरी बोली
और में तेरे नाम हो जाऊ.
शिकायत तो बहुत है तुमसे
लेकिन छोड़ो प्यार से ज्यादा नही.
तेरे साथ वक़्त का पता कहाँ चलता है
कई घंटों का साथ भी
कुछ पलों का लगता है.
ना बंधन है, ना फेरे हैं
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं.
लगा दिया है ताला
अपने इस दिल पर मेरी जान
अब जो इस दिल के लायक होगा वही खोलेगा.
चाहत की कोई हद नही होती
सारी उम्र भी बीत जाए
मोहब्बत कभी कम नही होती.
True Love Shayari
सोने चांदी का क्या करना
जब हीरे जैसा महबूब साथ है.
लोग मुझसे
मेरी खुशी का राज पूछते है
कहो तो तुम्हारा नाम बता दू.
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
ये दिल तेरी ही यादों से
महकता रहेगा
ये तेरा था तेरा है
और तेरा ही रहेगा.
मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है.
कोई अपना रिश्ता पूछे
तोह बता देना 2 दिलो में
एक जान बसती है हमारी.
ना कोई वज़ह है
ना कोई शर्त
ना कोई हद है
ये प्यार मुझे सिर्फ तुमसे है,
और बेहद है.
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा.
सिर्फ तुम्हारी पसंद
बनकर रहूं मैं उम्र भर
बस इतना ही काफी है मेरे लिए.
मुझे एक मुलाकात ऐसी करनी है
तुम्हारे गोद में सिर रख कर
दिल की हर बात करनी हैं.
Romantic Love Shayari
कितना प्यार करते है तुमसे
यह कहना नही आता
बस इतना जानते है
बिना तुम्हारे रहना नही आता.
बहुत Khubsurat वो रातें होती हैं
जब तुम से दिल की बात होतीं हैं.
मोहब्बत पहली
दूसरी या तीसरी नहीं होती
मोहब्बत वो होती है
जिसके बाद मोहब्बत ना हो.
मोहब्बत करने का शौक तो नहीं था
पर जब तुम मिले
तो दिल को ना समझा पाए.
मैं गलती करूँ
तब भी मुझे सीने से लगा ले
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.
मनचाहा प्यार पाने के लिए
चाहना भी मन से पड़ता है.
तुम्हें कितनी मोहब्बत है
मालूम नहीं मुझे लोग
आज भी तेरी क़सम दे कर
मना लेते है.
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है.
वो रिश्ते कभी टूटा नही करते
जिसमे प्यार के
साथ साथ दोस्ती भी हो.
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे
कोई बता दे
कुदरत के फैसले कहां होते है.