Paisa Shayari in Hindi | पैसा पर शायरी हिंदी में पढ़े

दोस्तों, आज हमने पैसों के बारे में शायरी लिखी है। जीवन में धन का बहुत महत्व है, लेकिन इस कलयुग में तो मानो यही सबकुछ बन गया है। आजकल रिश्ते अक्सर तभी निभाए जाते हैं जब धन शामिल हो।

इस युग में लोग पैसों की खातिर अपने ईमान और ज़मीर से समझौता करने को तैयार हो जाते हैं। वे ऐसे काम कर बैठते हैं जिनके बारे में उन्हें कभी सोचना भी नहीं चाहिए। जिनके पास बहुत ज़्यादा धन होता है, वे अक्सर इतने घमंडी हो जाते हैं कि वे किसी को भी नहीं पहचान पाते, फिर चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों न हो और सिर्फ़ अपने अहंकार में ही जीते हैं।

कई मामलों में तो रिश्तेदार और परिवार के लोग भी उन लोगों को छोड़ देते हैं जिनके पास धन नहीं होता। हमें उम्मीद है कि आपको पैसों के बारे में यह शायरी पसंद आएगी।

Paisa Shayari photo

पैसा और रिश्ता शायरी

जरूरतें कम कर लो जितना भी,
पैसा कमाओगे अधिक होगा,
जरूरतें अधिक कर लो जितना भी,
पैसा कमाओगे कम होगा।

paise ki shayari

“पैसा” बदलते देखा है हमने फितरत इंसानों की,
जो बस चंद पैसे के वजन से रिश्ते की अहमियत तौलते हैं।

Peso ki shayari

सांसारिक जीवन में आप पैसे के,
बिना खुश नही रह सकते हैं।

Money Shayari in Hindi

जब जेब में रूपये हो तो,
दुनिया आपको औकात दिखाती हैं।
और जब जेब में रूपये न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं।

 

इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब,
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं।

Paise Par Shayari

दरवाजें बड़े करवाने है,
मुझे अपने आशियाने के,
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है,
चार पैसे कमाने से।

 

पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर, नींद नही,
पैसा भोजन दे सकता हैं पर, भूख नही।

 

मैंने अपनो से ज्यादा गैरों पे भरोसा किया,
तकदीर का खेल तो देखो,
पैसों के चमक ने गैरों का असली रंग दिखा दिया।

 

रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसान है।

 

लोग कहते है की पैसा बोलता है,
मगर हमने कभी पैसे को बोलते नहीं देखा,
हां कई लोगों को चुप करवाते देखा है।

 

कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में,
इंसान और इंसानियत को बिकते,
देखा है मैंने बाज़ारों में।

 

आज के डेट में सब,
से बड़ा पैसा है मेरी जान।

Money par Shayari

अगर तुम्हारे पास पैसा है,
तो तुम दुनिया पे राज करोगे।

Paison par shayari

पैसा अच्छे कपडे दे सकता हैं पर, सुन्दरता नही,
पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता हैं पर सुकून नही।

 

भाई ने भाई को,
बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया,
इतना बड़ा हो गया ये पैसा,
इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया।

 

मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही,
पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही।

 

ज्यादातर इन्सान पैसों के आधार पर,
लोगों को महत्व देते हैं।

Paiso Par Shayari

जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता,
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं।

 

कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं।

 

सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ,
सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।

 

रूपया कितना भी गिर जाएँ,
इतना कभी नही गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए
इंसान गिर चुका हैं।

 

कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में,
इंसान और इंसानियत को बिकते
देखा है मैंने बाज़ारों में।

 

मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए!

 

जिसके पास पैसा उनके सब करीब होते है,
उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं!

 

आज के डेट में सब
से बड़ा पैसा है मेरी जान
अगर तुम्हारे पास पैसा है
तो तुम दुनिया पे राज करोगे।

पैसा और रिश्ता शायरी हिंदी में

कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं।

 

अपने कमाए हुए पैसे से तो सिर्फ ज़रूरत पूरी होती है,
शौक तो मां-बाप से मांगे हुए पैसों से पूरे होते थे।

 

पैसे से जो आदमी को सम्मान मिलता है,
वह उसका नहीं, उसके पैसे का सम्मान है।

 

कफन में तो कोई जेब भी नहीं होती है,
और लोग मरे जा रहे हैं पैसे के लिए।

 

पैसा बोलता है ,
पैसा मोलता है।
जिनके पास नहीं उन्हें पूछो ,
पैसा तोलता है।

क्या आपको हिंदी में पैसो पर दी हुयी शायरी पसंद आई? मुझे कमेंट में बताएं कि आपको क्या लगा, धन्यवाद!

Leave a Comment