Best 180+ Sher Shayari in Hindi | शेर शायरी 2025
Sher Shayari in Hindi: शेर शायरी हिंदी अदब की सबसे खूबसूरत विधाओं में से एक है, जो दिल की गहराइयों को शब्दों में पिरोकर भावनाओं को अभिव्यक्त करने की कला रखती है। इसमें दो पंक्तियों में ही पूरी दुनिया का दर्द, मोहब्बत, जज़्बात और हकीकत समा जाती है। शेर न सिर्फ दिल को छूते हैं बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं। कभी ये मोहब्बत की मीठी यादों का ज़िक्र करते हैं, तो कभी जुदाई और दर्द की कसक बयान करते हैं।
शेर-शायरी की खासियत यह है कि यह हर अहसास को संक्षिप्त और गहरे शब्दों में उतार देती है, जिससे सुनने या पढ़ने वाला उससे खुद को जोड़ लेता है। यही वजह है कि शेर-शायरी हर दौर में लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा रही है।
Sher Shayari
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ !!
साँसों से साँसे मिलाकर, जाने कितने वादे कर गए
फिर ऐसी बेवफ़ाई की, हम उन्हीं पलों में मर गए !!
मोहब्बत करने वालों को भुलाया नहीं जाता
दिल से निकाला जाए तो भी निकाला नहीं जाता !!
तेरा नाम लूँ जुबां से, ये इजाज़त नहीं मुझको
तेरा ख़याल दिल से मिटा दूँ, ये ताक़त नहीं मुझको !!
Love Sher Shayari
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है !!
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है !!
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है
जब तुम्हारा नाम सुन के हम मुस्कुरा देते है !!
मोहब्बत भी वही है जो खुदा जैसी लगे
एक ही हो और बेमिसाल लगे !!
Sher Shayari Attitude
Attitude जो कल था वो आज है
जिंदगी ऐसे जियो जैसे बाप का राज है !!
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से
खरीद लूंगा सालो को पैसों से !!
खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में !!
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !!
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले हैं
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले हैं !!
Sher Shayari Hindi
एक जलक जो मुझे आज तेरी मिल गई
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई !!
मुझे इतना याद आकर बेचैन ना करो तुम
एक यही सितम काफी है कि साथ नहीं हो तुम !!
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !!
प्यार इश्क़ और मोहब्बत सब कहने की बातें हैं
असली इश्क़ वही है जो चुपचाप निभाते हैं !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्व़ाब उनका था !!
Sad Sher Shayari
ज़िंदगी भर दर्द की दवा न मिली
तुझे भूल जाने की वजह न मिली !!
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे, हम पर ना रोना कोई !!
ना आंखों से छलकते है ना कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं !!
जहर देता है कोई, कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है !!
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी चुपने होंगे !!
Dosti Sher Shayari
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे भी पास हो !!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !!
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है !!
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!
Romantic Sher Shayari
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना !!
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है !!
चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ !!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं !!
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को !!
Happy Birthday Sher Shayari
खुशी रहे जीवन में सदा, गम ना कोई आए
इसी दुआ के साथ, जन्मदिन की शुभकामनाएं !!
ये फूल ये तोहफे ये खास दिन मुबारक हो
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो !!
ऐतबार नही होता, इख्तेयार नही होता
हमसे आपके जन्मदिन का इंतजार नही होता !!
बनी रही इस महफिल की रौनक और बाहर
तुझे जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे प्यारे यार !!
हर साल ये दिन आए और हम गाते रहे
इन्ही खुशियों के साथ जन्मदिन मनाते रहे !!
Sher Shayari in English
Jane log mohabbat ko kya kya naam dete hain
Hum to aapke naam ko mohabbat kehte hain.
Dil mein har lamha teree hee soorat hai
Tujhe ho na ho mujhe to bas teri zarurat hai.
Ishq mohabbat sab kuch ho gaya hai tum se
Khud se ziada, hadd se ziada, sab se ziada.
Suna hai har cheez mil jati hai dua se
Ek roz tumhe maang ke dekhenge khuda se.
Maang lunga tujhe ab takadeer se kyun ke
Ab mera man nahi bharta hai teri tasveer se.