Best 160+ Waqt Shayari in Hindi | वक़्त शायरी 2025
Waqt Shayari in Hindi: वक़्त ज़िंदगी का सबसे अनमोल तोहफ़ा है। हर किसी की कहानी में वक़्त का अपना ही एक रंग और असर होता है। इंसान चाहे कितना भी ताक़तवर क्यों न हो, वक़्त के सामने हमेशा झुकना पड़ता है। अच्छे वक़्त में हर कोई अपना लगता है, लेकिन बुरे वक़्त में यही वक़्त असली और नकली रिश्तों की पहचान कराता है। कभी यही वक़्त हमारे ज़ख्मों पर मरहम बन जाता है, तो कभी यह हमें दर्द की गहराइयों तक पहुँचा देता है। वक़्त हमें सिखाता है कि कोई भी खुशी या ग़म हमेशा के लिए नहीं ठहरता।
इंसान बदलता है, हालात बदलते हैं, और इन्हीं सबके बीच वक़्त हमें धैर्य, सब्र और उम्मीद देना नहीं भूलता। शायद इसी लिए शायरों और कवियों ने वक़्त को अपनी कलम का सबसे ख़ास हिस्सा बनाया है। इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन वक़्त शायरी, जो आपके दिल को छू जाएगी और जीवन के हर पहलू में वक़्त की अहमियत को और गहराई से महसूस करवाएगी।
Waqt Shayari
वक़्त ठहरता नहीं, चलता ही जाता है
ज़िंदगी भी उसी की है जो इसे जी जाता है !!
वक्त कहां रुकता है रूकते तो हम हैं
कभी किसी लम्हे मे, कभी किसी शख्स में !!
जो वक़्त की कद्र करता है, ज़िंदगी उसकी मुस्कुराती है
वरना हर लम्हा किसी न किसी को रुलाती है !!
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है !!
वक्त जब बदलता है तो हालात बदल जाते हैं
लोग तो वही रहते हैं बस जज़्बात बदल जाते हैं !!
Waqt Shayari in Hindi
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखो !!
वक़्त ने भी हमारा अजीब शिकार किया है
कुछ भी नहीं छोड़ा, हर तरफ से वार किया है !!
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !!
ज़िंदगी की सच्चाई वक़्त सामने ला देता है
जो नकाब है फरेब का, वक़्त उसे हटा देता है !!
वक्त के थपेड़े इंसान को समझदार बना देते हैं
और फरेबी चेहरों से परदा उठा देते हैं !!
Related Shayari: Struggle Shayari in Hindi
Bura Waqt Shayari
बुरा वक़्त सबको दिखा देता है
कौन अपना है और कौन पराया बता देता है !!
गिरकर उठना ही ज़िंदगी का नाम है
बुरा वक़्त बस एक इम्तिहान है !!
वक्त बुरा हो तो अपनों के चेहरे भी बदल जाते हैं
और अच्छे वक्त में अजनबी भी गले लग जाते हैं !!
बुरा वक्त सबपर आता है
मगर कुछ लोग ही संभल पाते हैं
जो हार मान लें वो डूबते हैं
और जो लड़ जाएँ वो निकल पाते हैं !!
ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ
वक्त नहीं लगता वक्त बदलने में !!
Zindagi Waqt Shayari
ज़िंदगी एक किताब, वक़्त उसके पन्ने
जो पढ़ ले उसका अर्थ, वही असली राही बने !!
ज़िन्दगी ने कहा रुकना मत, चलना ही नाम है
वक़्त बदलता रहेगा, बस तेरे हौसलों का काम है !!
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए !!
वक्त सब के पास है लेकिन हमेशा के लिए नहीं
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं !!
लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा पर
कहाँ पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा !!
Related Shayari: Rishte Shayari in Hindi
Rishte Waqt Shayari
वक़्त और रिश्ते दोनों अनमोल होते हैं
खो जाएं तो फिर कभी वापस नहीं मिलते हैं !!
जब हम रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकल पाते
तो वक्त हमारे दरमियान से रिश्ते निकाल देता है !!
वक़्त की मार से अगर रिश्ता बच जाए
तो समझो वो रिश्ता उम्रभर साथ निभाए !!
वक्त बदलता है तो साथ बदल जाते हैं
रिश्ते भी अक्सर हालातों में ढल जाते हैं !!
रिश्तों की खूबसूरती वक़्त से नहीं आँकी जाती
ये तो मोहब्बत और भरोसे से निभाई जाती !!
Dard Rishte Waqt Shayari
रिश्तों में जब दर्द का मौसम छा जाता है
तो हर अपना भी अजनबी नज़र आता है !!
रिश्तों का बोझ वक्त ने ऐसा ढोया
मुस्कुराते चेहरे भी अंदर से रोया !!
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है !!
रिश्ते वक्त के साथ ऐसे टूटे
जैसे शीशे ज़रा सी ठोकर से फूटे !!
वक़्त ने मुझे सिखा दिया है लोगों की पहचान
वरना हम भी सोचते थे कि हर कोई अपना है !!
Bura Waqt Shayari 2 Lines
किसी के सपने किसी का प्यार पूरा न हो
इंसान का वक़्त इतना भी बुरा न हो !!
बुरे वक्त में जो साथ निभाता है
वही असली रिश्ता कहलाता है !!
बुरा वक़्त इंसान को मज़बूत बना देता है
और दोस्तों की पहचान साफ़ करा देता है !!
कभी खिलाफ़ तो कभी साथ होता है
इंसान की बर्बादी में वक़्त का भी हाथ होता है !!
अपनों में छुपे गैर देखे हैं
मैंने मेरे बुरे वक्त में कई फेर देखे हैं !!
Related Shayari: Umeed Shayari in Hindi
Waqt Shayari in Hindi 2 Lines
जो वक़्त की रफ़्तार से चलता है
हर मंज़िल पर उसी का राज चलता है !!
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!
कोई महफ़िल से उठ कर जा रहा है
सँभल ऐ दिल बुरा वक़्त आ रहा है !!
वक़्त रेहता नहीं कहीं टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है !!
ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जाएगा
वक़्त के साथ ज़माना भी बदल जाएगा !!
Waqt Shayari Attitude
वक़्त जब करवट लेता है, तो तूफ़ान भी थम जाते हैं
और हम जैसे लोग तब सितारे बन जाते हैं !!
वक़्त के साथ मेरी पहचान बदल जाएगी
आज मज़ाक उड़ाने वालो, कल मेरी मिसाल बन जाएगी !!
वक़्त को लगाम देना हमारी आदत है
इसलिए तो हमारी मेहनत हमारी ताक़त है !!
आज वक़्त हमारा नहीं तो क्या हुआ
कल का सूरज हमारे नाम से उगय गा !!
वक़्त ने सिखाया है लोगों की औकात देखना
वरना चेहरे देखकर तो हर कोई अपना लगता था !!
Sad Bura Waqt Shayari
अपनों के असली चेहरे बुरे वक्त में दिखते हैं
वरना हंसते तो सब चेहरे दिखते हैं !!
जब-जब बुरा वक्त आया
मैंने अपनों को खोया और खुद को पाया !!
शाम का वक्त हो और शराब ना हो
इंसान का वक्त इतना भी खराब ना हो !!
तन्हाई और बुरा वक़्त अक्सर साथ आते हैं
लेकिन यही हमें खुद से मिलवाते हैं !!
जब वक्त बदलता है तो नज़ारे बदल जाते हैं
और जब बुरा वक्त आता है तो सहारे बदल जाते हैं !!
Zindagi Mushkil Waqt Shayari
मुश्किल वक्त हर किसी की जिंदगी में आता है
मगर जो टिक जाए वही सच्चा इंसान कहलाता है !!
मुश्किल वक्त में वही काम आता है
जो इंसान खुद पर भरोसा जताता है !!
मुस्किलें चाहे लाख सामने आएं
हौसले जिन्दा हों तो रास्ते बन जाएं !!
वक़्त ने जो भी दिया, मुस्कुरा कर लिया हमने
हर टूटे हुए पल से फिर नया घर बनाया हमने !!
मुश्किल घड़ी में अकेले चलना पड़ता है
सच्चा साथी तभी साथ नज़र आता है !!
Bita Hua Waqt Shayari
बीता हुआ वक़्त लौटकर नहीं आता
बस दिल में दर्द और यादें छोड़ जाता !!
बीता हुआ वक़्त कहानी बन जाता है
और इंसान बस उसमे खोया रह जाता है !!
बीते हुए लम्हों की बस यादें रह जाती हैं
वक़्त लौटकर नहीं आता, बस आँखें भर जाती हैं !!
गुज़रे हुए पल हमें जीना सिखा जाते हैं
कुछ जख्म देकर भी रिश्ते निभा जाते हैं !!
गुज़रे पलों की खुशबू अब भी आती है
दिल को हर रोज़ बेवजह रुलाती है !!