आज में आपके साथ दिल को चुभ जाने वाली शायरी लेके आया हु। कभी कभी हमे किसी की बाते दिल पे लग जाती है हम उन इंसान को उसके सामने तो कुछ कह नहीं पाते पर अपने दिल की बात शायरी सदेश से देना चाहते है। तो आज आपके लिए कुछ खास शरिया लेके आये है आप उनको पढ़े और अपना स्टेटस या डायरेक्ट मैसेज पे उस इंसान को भेजे।
दिल टूटने पर क्या लिखना चाहिए?
जब कोई व्यक्ति प्यार में दिल टूटने के कारण दुखी होता है, तो उसके लिए खुद का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता है। कई मशहूर कवियों ने प्यार के बाद दुखी होने के बारे में खूबसूरत और दमदार शायरी लिखी हैं। आप निचे दी गयी शायरिया पढ़ सकते है।
दिल को चुभ जाने वाली शायरी
किसी की मोहब्बत का इतना खूबसूरत इनाम मिला,
हम टूट गए और उन्हें आराम मिला।
मोहब्बत की ये सारी रस्मों को तोड दूं,
तू दिल मे रख ले तो मैं ये जमाना छोड दूं।
हो दूर इस तरह कि तिरा ग़म जुदा न हो,
पास आ तो यूँ कि जैसे कभी तू मिला न हो।
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ।
जो तू कहता था तुझे कभी ना छोड कर जाऊंगा,
मोहब्बत की सारी कसमों को निभाऊंगा,
मोहब्बत झूठी थी मगर सच हो गई तेरी हसी की बातें,
जो तू कहता था तूझें छोड कर बहुत रूलाऊगां!
गम बहुत है, खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!
उन्होंने मेरे दिल को आजमा कर देख लिया,
एक धोखा हमनें भी खाकर देख लिया,
क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया,
उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया!
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है😔
पर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है!
एक दर्द के हसरतों का मेला हैं मेरे सीने मे,
फिर भी तमन्ना रखता हूँ वफा़ से जीने मे।
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ।
वो बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,
बस हम ही जरुरत से ज्यादा,
उम्मीद कर बैठे थे उनसे!
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा,
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा।
तेरी हर गलती मेरे दिल से माफ हो जाती हैं,
एक पल तुझे ना देखूं तो,
मेरी आखें मुझसे नाराज हो जाती हैं।
अब कोई हसरत ना रही किसी से वफा़ पाने की,
दिल इस कद्र टूट गया जरूरत ना रही दर्द बताने की!
ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता,
एक ही शख़्स था जहान में क्या।
दर्द ऐ गम वो हमें सजा दे गये,
झूठी कसमों की वफा दे गए,
कहते थे हमेशा साथ रहेंगे तेरे,
मगर कुछ दिनो मे ही दगा दे गए।
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!
मैं मर भी जाऊ तो मेरी कब्र पर मत आना,
आकर अपने फरेबी आसूं ना बहाना,
जीते जी तूने मुझे समझा नही,
फिर झूठी मोहब्बत जमाने को ना दिखाना!
दिल टूटने का गम बस वो ही समझ सकते हैं,
जिन्होंने दिल लगाया और बेवफाई पाई हैं।
कहने लगे वो आईने के टुकड़े टूटे फूटे,
तू बदला नहीं तुझे जमाने हो गये रूठें रूठें!
मुद्दत हुई इक शख़्स ने दिल तोड़ दिया था,
इस वास्ते अपनों से मोहब्बत नहीं करते।
छलक उठे आसूं जब लबों पे उसका नाम आया,
दिल टूटा था इसलिए कुछ कह ना पाया,
हमनें ऐसे ही गुजारी हैं मोहब्बत मे रातें,
जब तक आसूं ना आये दिल को चैन ना आया!
हम तो लूट गये इश्क के बाजार में,
अब ऐतबार किस पर करे,
ना मोहब्बत मिली ना वफ़ा मिली,
तो अब इजहार किसका करे!
चुभने वाले स्टेटस
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी ज़िन्दगी गुज़र जाएगी रोने में!
जमाना तो बहुत शौक से सुन रहा था,
हम ही रो पड़े अपनी दास्तां सुनाते सुनाते!
चाँद भी पूरी रात जला था उन दोनों को साथ देखकर,
सुना है दाग आज तक नहीं मिटा!
हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात है!
अगर आपको यहाँ दी हुयी शायरी और स्टेटस पसंद आये है तो जरूर इनको अपने दोस्तों के साथ साँझा करे। में लगातार प्रयास करुगा और नयी नयी शायरी सन्देश इस वेबसाइट में डालने के लिए।