Attitude Shayari in Hindi | जबरदस्त ऐटिटूड शायरी हिंदी में पढ़ें

Attitude Shayari is a kind of poetry that shows being bold, confident, and having a cool attitude. It’s used to show that you believe in yourself and to stand up against what others think. People like to write these kind of shayari in languages like Hindi and Urdu.

This webpage offers a diverse selection of shayari penned by renowned poets from around the globe. Whether you seek to articulate your own attitude or derive pleasure from exploring exceptional Attitude Shayari in Hindi, this platform is sure to cater to your interests. The compilation presented on this page promises to captivate and resonate with readers from all walks of life.

Girls Attitude Shayari in Hindi

हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!

उसका नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!

जितनी तेरी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु,
इसलिए तुम कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे!

वहम निकाल देना तू अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से!

Attitude Shayari in Hindi

आज हम आपके लिए बहुत ही जबरदस्त शायरी एटीट्यूड स्टेटस लेके आये है। आप इनको अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर लगा सकते है और अपना एटीट्यूड दुसरो को बता सकते है।

जलने लगा है जमाना सारा क्योंकि,
नाम चलने लगा है हमारा!

जो साथ रहकर सँवार ना सके,
वो खिलाफ होकर क्या घंटा उखाड़ लेंगे!

मैं तो समय से हार के खड़ा था,
और सामने वाले खुद को वीर
समझ रहे थे !!

शिकारी तो हम आपसे भी बहुत बड़े हैं,
लेकिन हमने कभी कुत्तों का शिकार नहीं किया।

शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी!

अपनी ताकत तभी दिखाना जब,
सामने वाला आपको कमजोर समझे।

मेरे भाई शेर को जगाना और हमे सुलाना,
किसी के बस की बात नही है,
और हम जहा खड़े होते हैं,
जहाँ पर मैटर बड़े होते हैं।

हम वो नहीं जो भीड़ का हिस्सा बनें,
हम वो हैं जो भीड़ का हिस्सा बनाते हैं।

ना घमंड रखता हूं ना गुरुर रखता हूं,
जिनसे मेरी बनती नहीं मैं खुद को उनसे दूर रखता हूं!

बादशाह हो या मालिक, हम किसी की सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी हम किसी की गुलामी हम नही करते।

अकड़ उतना ही दिखाओ,
जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें।

Attitude Photo Hindi Shayari

मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है।

Attitude Shayari Photo

तुम खफा होने से पहले,
मेरी जिंदगी से जल्दी दफा हो जाना।

Attitude Shayari Image in Hindi

रूठे हुए को मनाना और,
गैरो को हसाना हमे पसंद नही।

Attitude 2 Line shayari

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे,
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे।

 

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले है,
पर जान मेरे स्टेटस के लाखो दिवाने है।

 

नजर नजर का फर्क है दोस्त,
किसी को जहर लगते है किसी को शहद!

 

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादों से सीखा है,
और मैंने अपनी जिंदगी के हालातो से।

 

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।

 

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।

 

मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई,
और याद रखना घायल तू भी होगा!

 

जिस दिन हमारा अंदाज बदल गया,
समझ लेना आसमान में भी हमारा राज़ हो गया।

 

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो,
मेरी ब्लॉक लिस्ट में नज़र आओगे।

 

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है,
अपनी तो क़िस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

 

जब चलना नहीं आता था,
तो लोग गिरने नहीं देते थे,
जब से संभाला है खुद को,
लोग पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं।

 

जिन्हे हम जहर लगते हैं,
वो कौन सा हमे शहद लगते हैं।

 

रेस वो लोग लगाते है,
जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है,
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।

 

हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं,
पर कोई बुराई करे,
इतना किसी को हक़ नहीं।

 

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते।

 

ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए,
दूसरों के कहने पर तो,
शेर भी सर्कस में नाचते हैं।

 

इतना ऐटिटूड मत दिखा,
जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा खराब रहता है।

Photo Attitude Shayari Hindi

आप होशियार है अच्छी बात है,
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं।

 

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही।

 

शरीफ इतना रहो,
जितनी दुनिया रखे।

Attitude Shayari Image

मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।

 

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है।

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ।

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।

प्रिय मित्रों, हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी को आज की पोस्ट एटीट्यूड शायरी हिंदी में पढ़कर मज़ा आया होगा। अगर आपके पास कोई बेहतरीन शायरी है, तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन में हमारे साथ शेयर करें। हमें आपकी प्रतिक्रिया सुनना अच्छा लगेगा और हम आपके योगदान की सराहना करेंगे। हमारे समुदाय का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment